हृदयगति रुकने से हेमकुंड व बद्रीनाथ में चार तीर्थ यात्रियों की मौत..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए चार तीर्थयात्रियों की हृदयगति रूकने के कारण मौत हो गई। पंजाब के तीन तीर्थ यात्रियों की हेमकुंड साहिब में और एक तीर्थयात्री की बद्रीनाथ धाम में मौत हो गई। हेमकुंड सहित चारधाम यात्रा में मौत का आंकड़ा 62 पहुंच गया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रामढुंगी के पास पंजाब के माछीवाड़ा (लुधियाना) निवासी कुलवंत सिंह (64) को अटलाकोटी हिमखंड और लुधियाना निवासी जसवेंद्र सिंह (60) को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया में ठहरा एक तीर्थयात्री अपने कमरे में मृत मिला। पंजाब के रुस्तमगढ़ (संगरूर) निवासी सुरजीत सिंह (35) बेस कैंप घांघरिया में ठहरे हुए थे। रविवार को वो अपने कमरे में मृत मिले उनकी मौत की वजह हृदयगति रुकना बताई जा रही है। जहां हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तो वहीं बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु की सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अटाली (महाराष्ट्र) निवासी कैलाश हरिश्चंद्रा पाटिल (49) अपने परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे। लेकिन रविवार को सीने में दर्द होने के बाद उनकी मौत हो गई।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..