उत्तराखंड में खरपतवार जलाने पर सरकार ने लगा दी रोक..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार जल रहे जंगलों को बचाने के लिए सीएम धामी ने सख्त कदम उठाया है। सीएम धामी ने खेतों की खरपतवार जलाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही जिलाधिकारियों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जंगल की आग से निपटने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। सीएम ने निर्देशित किया है कि सभी जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में एक हफ्ते तक हर दिन वनाग्नि की घटनाओं को लेकर निगरनी करेंगे। इसके साथ ही खरपतवार जलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके साथ ही खेतों में कटाई के बाद निकलने वाली पराली को भी जलाने पर पूरी तरह रोक है। यही नहीं सीएम धामी ने कहा है कि शहरी निकाय ठोस कूड़े को एक सप्ताह तक नहीं जला सकेंगे।
आपको बता दे कि जंगल की आग में जलकर पौड़ी जिले में एक महिला की आग से झुलसकर मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उधर, प्रदेश में गढ़वाल से कुमाऊं तक 24 जगह जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। वहीं दूनागिरी मंदिर के आसपास के जंगल भी आग की चपेट में आ गए हैं। इससे वहां दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। हालात ये हुए कि मंदिर जाने के लिए निकले श्रद्धालु किसी तरह जान बचाकर भागे।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव- बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, गर्भवती महिलाओं को 21 हजार देने का वादा..
एक साथ 30 हजार एंट्री में भी नहीं अटकेगी वेबसाइट, साइबर सुरक्षा का भी रखा गया पूरा ध्यान..
रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरा ट्रक, 4 लोग घायल..