December 22, 2024

उत्तराखंड में यहां मिला 20 दिन पुराना सड़ा-गला शव, मृतक की नहीं हो पाई पहचान..

उत्तराखंड में यहां मिला 20 दिन पुराना सड़ा-गला शव, मृतक की नहीं हो पाई पहचान..

 

 

 

उत्तराखंड: हल्द्वानी-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी। शव बेहद सड़ा- गला है। सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। शव 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। आपको बता दे कि मंगलवार सुबह गांव के जंगल में चारा-पत्ती लेने गए लोगों को गेठिया के जंगल में सड़ा-गला शव मिलने की जानकारी मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद ज्योलीकोट चौकी के प्रभारी अविनाश मौर्य के निर्देशानुसार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस को गेठिया-सैनिटोरियम से करीब एक-डेढ़ किमी दूर नीचे जंगल में सड़ी गली अवस्था में एक शव मिला। चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य का कहना हैं कि शव का पूरा चेहरा गला हुआ है। जिस कारण शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 35- 40 साल होना प्रतीत हो रहा है। चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।