दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे दुष्यंत गौतम, चुनाव की तैयारियों का लेंगे फीडबैक..
उत्तराखंड: भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी चुनाव अभियान को गति देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। उत्तराखंड में वो चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेंगे। इस दौरान वह टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंधन समिति एवं संकल्पपत्र अभियान के तहत कई वर्गों के साथ बैठकों में शिरकत करेंगे। पार्टी प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार शनिवार को दुष्यंत गौतम टिहरी लोस चुनाव कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून से प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वो टिहरी लोस की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे।जिसमें वो चुनाव के तैयारियों का फीडबैक लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे टिहरी लोस चुनाव कार्यालय परेड ग्राउंड में ही लोस के जिलाध्यक्ष, विस प्रभारी, संयोजक व विस्तारक की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो चार बजे संकल्पपत्र अभियान के अंतर्गत आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..