
हर शैक्षिक सत्र में अब दस दिन बिना बस्ते के स्कूल आएं छात्र..
सरकारी विद्यालयों में है ये खास तैयारी..
उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में हर शैक्षिक सत्र में 10 दिन बस्ता रहित दिवस मनाया जाएगा। निदेशक एससीईआरटी वंदना की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि हर महीने में एक दिन यह दिवस मनाया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में इंग्लिश स्पीकिंग डे एवं शंका समाधान दिवस अंतिम शनिवार को छोड़कर शेष हर शनिवार को पहले की तरह संचालित होते रहेंगे। बता दे कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी सबसे पहले बच्चों को कंधों से बस्ते का बोझ कम करने की तैयारी है।
More Stories
धामी मंत्रिमंडल में जल्द जुड़ेंगे नए चेहरे, हाईकमान की मंजूरी का इंतजार..
थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण..
स्यानाचट्टी आपदा का असर, सुरक्षा के लिए खाली कराया गया बालिका विद्यालय, छात्राएं अस्थायी ठिकानों पर..