
हल्द्वानी हिंसा की हो न्यायिक जांच, इंडिया एलाइंस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन..
उत्तराखंड: इंडिया एलाइंस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड राजभवन, देहरादून में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की है। इंडिया एलाइंस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी हिंसा की न्यायिक जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। इंडिया एलाइंस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर ज्ञापन के माध्यम से हल्द्वानी हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही नैनीताल जिले के जिलाधिकारी और एसपी को तत्काल निलंबित करते हुए पद से हटाए जाने की भी मांग की गई है। जहां एक ओर इंडिया एलाइंस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर हल्द्वानी हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है तो वहीं दूसरी ओर इस ज्ञापन द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..