November 22, 2024

26 फरवरी से हो सकता है विधानसभा का बजट सत्र..

26 फरवरी से हो सकता है विधानसभा का बजट सत्र..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा का बजट सत्र फरवरी अंत तक होने की संभावना है। हालांकि इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानमंडल भवन में बजट सत्र कराने का संकल्प तो है लेकिन अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को सकता है। हालांकि ये सत्र कहां होगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में कराने का संकल्प तो है लेकिन अभी तक इसको लेकर संशय ही है कि सत्र देहरादून में होगा या फिर भराड़ीसैंण में होगा।

आपको बता दे कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के ज्यादातर सदस्य भराड़ीसैंण में सत्र कराने के पक्ष में नहीं है। जिसकी प्रमुख वजह मौसम बताई जा रही है। बता दें कि भराड़ीसैंण एक पहाड़ी इलाका हैं। सर्दियों में यहां पर बर्फबारी होती है। शायद इसी कारण से सत्ता पक्ष और विपक्ष के ज्यादातर सदस्य भराड़ीसैंण में सत्र कराने के पक्ष में नहीं हैं। तीन दिन के सत्र से मुक्त होने के बाद अब सरकार बजट सत्र की तैयारयों में जुट गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी के अंत तक सत्र आयोजित किया जा सकता है। सियासी दल भी ये मान रहे हैं कि मार्च महीने के पहले पखवाड़े में लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है और सरकार इस से पहले ही बजट पारित कराना चाहती है।