February 5, 2025

इस जिले में हुए 30 दरोगाओं के तबादले, आदेश जारी..

इस जिले में हुए 30 दरोगाओं के तबादले, आदेश जारी..

 

 

 

उत्तराखंड: पुलिस में तबादलों का दौर जारी है। उधमसिंह नगर में एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने 30 दरोगाओं के तबादले किए हैं। जिसकी लिस्ट भी जारी हो गई है। बता दे कि दिनेशपुर एसओ अनिल उपाध्याय को पैगा चौकी इंचार्ज जबकि बनाया गया है। जबकि उनकी जगह पर अनिल जोशी को एसओ दिनेशपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कपिल कांबोज को गदरपुर, सूत मिल चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को सरकड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि एसआई दीपक जोशी को काशीपुर से रुद्रपुर भेजा गया है।

अशोक कुमार को चौकी प्रभारी प्रतापपुर नानकमत्ता, चंदन बिष्ट को धर्मपुर चौकी प्रभारी, एसआई गणेश दत्त भट्ट को गूलरभोज चौकी प्रभारी, गणेश दत्त पांडेय को थाना ट्रांजिट कैंप, जितेंद्र कुमार बगवाड़ा चौकी प्रभारी, जितेंद्र सिंह को रुद्रपुर, मुकेश मिश्रा को गदरपुर, एसआई नीमा बोहरा को प्रतापपुर चौकी प्रभारी काशीपुर, पंकज महर बाजार चौकी प्रभारी रुद्रपुर भेजा है।

वहीं जयप्रकाश चंद्र कोतवाली काशीपुर, भगवान गिरी गोस्वामी प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय, महेश चंद्र कांडपाल चुनाव सेल पुलिस कार्यालय, धीरज टम्टा प्रभारी चौकी सूत मिल, राकेश कठायत थाना पंतनगर, सुप्रिया नेगी थाना आईटीआई, विक्रम सिंह बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी, अशोक कांडपाल प्रभारी चौकी झनकट बनाए गए हैं।