
डीआईजी कुमाऊं ने किए 16 दरोगाओं के तबादले..
उत्तराखंड: डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों में तैनात 16 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। डीआईजी की ओर से जारी आदेश में एसआई विजेंद्र शाह को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, एसआई जगदीश सिंह देऊपा को उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, एसआई प्रकाश सिंह दानू को उधमसिंह नगर से नैनीताल, एसआई बसंती आर्य को ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा भेजा है।
वहीं एसआई सलाउद्दीन को ऊधमसिंह नगर से बागेश्वर, एसआई प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, एसआई अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई श्वेता अधिकारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर भेजा है। वहीं एसआई अजय लाल साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, एसआई राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, एसआई हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और एसआई मोहन चंद्र पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर भेजा गया है।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा- राहत कार्य जारी, 65 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू..
आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह..
उत्तराखंड भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ और मद्महेश्वर यात्रा दो दिन के लिए स्थगित..