अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षा निदेशालय में शुरू हुई काउंसिलिंग..
उत्तराखंड: प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग शुरू हो गई। शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट का कहना हैं कि पहले दिन 350 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। जो शिक्षक छूट गए हैं, उनकी मेरिट के आधार पर आज काउंसलिंग होगी। प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के 827 पद पिछले काफी समय से खाली हैं।
इन पदों में प्रवक्ताओं के 543 एवं अन्य सहायक अध्यापक एलटी के पद हैं। शिक्षा निदेशक का कहना हैं कि प्रवक्ताओं के पदों पर शिक्षा निदेशालय में काउंसिलिंग चल रही है। जबकि सहायक अध्यापक एलटी के लिए आज दोनों अपर शिक्षा निदेशक कार्यालयों में काउंसिलिंग होगी। शिक्षा निदेशक ने कहा कि काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों की विभिन्न अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती की जाएगी। शिक्षा निदेशालय में काउंसिलिंग के लिए सुबह आठ बजे से शिक्षक पहुंचने लगे थे।

More Stories
भारत पर्व में उत्तराखंड की झांकी, ‘आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ प्रदर्शित करेगी राज्य की संस्कृति और विकास..
संतोषी सोलंकी को गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रण
बड़ी कार्रवाई- होमगार्ड वर्दी घोटाले में डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव निलंबित..