December 23, 2024

सज्जन जिंदल ने किया 15 हजार करोड़ का MOU साइन..

सज्जन जिंदल ने किया 15 हजार करोड़ का MOU साइन..

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार..

 

 

उत्तराखंड: JSW ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सम्मलेन में पहुंचकर उत्तराखंड के निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। सज्जन जिंदल ने सीएम धामी के साथ पांच सालों के लिए दो प्रोजेक्ट में कार्य करने का ऐलान किया। सज्जन जिंदल ने 15 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए। जिसके बाद प्रदेश के हजारों से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सज्जन जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के विकास विजन के कारण सब संभव है। पीएम के नेतृत्व में देश की जीडीपी में बड़ी ग्रोथ आई है।

पतंजलि देगा 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार- बाबा रामदेव..

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में कहा कि ये उत्तराखंड के लिए बेहत गौरवपूर्ण क्षण है। पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि 10 हजार करोड़ के निवेश के साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोगों को पतंजलि रोजगार देगा। बाबा रामदेव ने सभी उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि भले ही उद्योग उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर करें। लेकिन अपना कॉरपोरेट ऑफिस उत्तराखंड में जरूर बनाएं। इसके साथ ही सीएसआर के फंड से प्रदेश में एक स्कूल बनाने के लिए कहा। बाबा रामदेव ने कहा कि चार धाम के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले 10 सालों में विकसित हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को 24 घंटे खोलने की मांग की।