
देवभूमि में निवेश का महाकुंभ, धरातल पर उतारा 44 हजार करोड़ का निवेश-सीएम धामी..
उत्तराखंड: प्रदेश के सुनहरे भविष्य की उम्मीदों के साथ आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। सीएम धामी के साथ ही पीएम मोदी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा है। इसके साथ ही हमारा प्रयास होगा की इस तरह के कार्यक्रम को हर दो साल में आयोजित करा सकें। सीएम धामी का कहना हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की है। आप देवभूमि में आएं हमारी सरकार आपके स्वागत के लिए तैयार है। हमने लक्ष्य से अधिक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। सीएम धामी ने आगे कहा कि निवेशक के लिए उत्तराखंड में अच्छी आबोहवा है। राज्य निवेश के सभी मानदंडों को प्राप्त करता है। हमने विभिन्न सेक्टर में निवेश मित्र नियुक्त किए हैं। जो पांच करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा- राहत कार्य जारी, 65 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू..
आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह..
उत्तराखंड भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ और मद्महेश्वर यात्रा दो दिन के लिए स्थगित..