
उत्तराखंड के हर ब्लॉक में बनेंगे मॉर्डन स्कूल,नोडल अफसर तैनात..
उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्तराखंड ने क्लस्टर स्कूल मॉडल को अपनाया है और अब पहले चरण में राज्य के 95 स्कूलों को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। उत्तराखंड के सभी 95 ब्लॉकों में कम से कम एक स्कूल आधुनिक शिक्षा के लिहाज से बेहतर नजर आएगा। क्लस्टर स्कूल मॉडल के तौर पर पहले चरण में हर विकासखंड में एक स्कूल को क्लस्टर स्कूल के तौर पर स्थापित किया जाएगा। इसमें बुनियादी सुविधाओं के साथ ही आधुनिक शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाएगा
क्लस्टर स्कूलों में स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास, कंप्यूटर लैब, विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाएं, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, खेल के मैदान, लाइब्रेरी और टिकटिंग लैब भी स्थापित की जाएंगी। इस तरह इन स्कूलों को आधुनिक शिक्षा के लिए पूरी तरह तैयार किया जाएगा और पहले चरण में प्रदेश भर के सभी ब्लॉकों को इसका लाभ दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद हर ब्लॉक में क्लस्टर स्कूल स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। ये अधिकारी विभिन्न स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और संबंधित रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशालय को भेजेंगे। इसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, ताकि सभी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके। इस तरह प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को इन आधुनिक शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का लाभ मिल सकेगा। ऐसे स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षकों की तैनाती की जाएगी, इस तरह 100 फीसदी रिक्तियां भरी जाएंगी।
More Stories
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बनेगी सुगम, 13 हजार से ज्यादा बच्चों को रोज़ाना मिलेगा 100 रुपए का सफर भत्ता..
चारधाम यात्रा में नई रफ्तार, आज से ट्रायल में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर करेंगे शुरुआत..
केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों के लिए मारामारी, ऑनलाइन बुकिंग में एक घंटे में सारी सीटें फुल..