January 24, 2025

हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों से उठाया गया 500 मीट्रिक टन कूड़ा..

हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों से उठाया गया 500 मीट्रिक टन कूड़ा..

शहर को गंदगी मुक्त करने का अभियान..

 

उत्तराखंड :  नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के मुताबिक बुधवार को हरकी पैड़ी, मालवीय घाट, सुभाष घाट और नाई सोता घाट से करीब 500 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया।

कांवड़ मेले के समापन के बाद अब हरकी पैड़ी और गंगा घाटों के अलावा मेला क्षेत्र से कूड़ा सफाई अभियान शुरू हो गया है। बुधवार को हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों से करीब 500 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र कर उठाया गया। इनमें प्लास्टिक की पन्नी, खाली बोतलें और पुराने कपड़े-चप्पलें थीं। घाटों के बाद अब मेला क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा।

मंगलवार को कांवड़ मेला खत्म हो गया। पौने चार लाख कांवड़िए हरकी पैड़ी एवं आसपास घाटों पर स्नान कर कांवड़ जल लेकर गए। भीड़ के चलते नगर निगम के कूड़ा वाहन गंगा घाटों के आसपास नहीं जा सके। इससे घाटों पर गंदगी के ढेर लग गए थे। मेला समाप्त होते ही नगर निगम ने 15 जोन में मेला क्षेत्र बांटकर सफाई की शुरुआत कर दी।

मंगलवार रात साढ़े दस बजे से विशेष अभियान शुरू किया गया। सफाई के बाद घाटों पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया। सफाई अभियान में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, जेई नरेश सिंह, सफाई निरीक्षक श्रीकांत, सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई निरीक्षक सुनित, सफाई निरीक्षक विकास चौधरी समेत 80 कर्मचारी रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा घाटों के बाद बाकी मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलेगा। प्रत्येक जोन में 60-60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

गंगा घाटों और शहर की सफाई का अभियान शुरू कर दिया गया है। मंगलवार रात से बुधवार तक गंगा घाटों से 500 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया। आगामी एक-दो दिनों में पूरा शहर गंदगी मुक्त हो जाएगा। -दयानंद सरस्वती, नगर आयुक्त