वृषभ और मकर राशि वालों को मिलेगा आज भाग्य का भरपूर साथ..
राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।
मेष- परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में भी आप यदि बदलाव करना चाहते हैं, तो वह भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर आ सकता है, जिसमें आप बहुत ही सोच समझकर निवेश करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप कुछ जरूरी कामों को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी से पैसे का लेनदेन आपको पूरी लिखापढ़ी करके करना होगा।
वृषभ- आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशानी रहेगी और भागदौड़ भी अधिक रहेगी। आप अपने जरूरत के खर्चों को ही करें और अपने बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं। आपका किसी पुराने विरोधी से लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पिताजी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
मिथुन- आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। व्यापार में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। आप यदि किसी व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़े, तो इससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपका परिवार में किसी सदस्य से यदि मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा। किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियां में आप बिल्कुल ढीला न दें।
कर्क- पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिलेगी। आपका विश्वास भरपूर रहेगा। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो आपकी कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या बढ़ सकती है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे। आपसे कुछ बेवजह का लड़ाई-झगड़ा हो सकता हैं। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
सिंह- आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर सावधान रखना होगा। आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में अपकी किसी मित्र से कोई पैसे को लेकर गड़बड़ होने की संभावना है, इसलिए आपको थोड़ा समझदारी दिखाते हुए कामों को करना होगा।
कन्या– आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आपको धन संबंधित किसी से कोई समस्या नहीं होगी। आपके पिताजी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करना आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान की तरक्की करते देख आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कामों को लेकर मनोबल ऊंचा रहेगा। आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।
तुला- आपको व्यापार में किसी सहयोगी से कोई बातचीत बहुत ही देखभाल कर करनी होंगी। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहे, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और किसी काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप किसी दूसरे के मामले में यदि बोले, तो आप बेवजह वाद-विवाद में फंस सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु- आपके स्वास्थ्य में समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बन सकती है। आपके मन में खुशियां बनी रहेंगी आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में ढील बिल्कुल न दें, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कोई बड़े उपलब्धि हासिल हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
मकर- आपको ऑफिस के कामों को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करनी होगी। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पारिवारिक कामों को लेकर बातचीत करेंगे। आपके परिवार में बड़े सदस्य कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आप किसी अजनबी से धन का लेन-देन ना करें, नहीं तो इसमें आपका धन फंसने की संभावना है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।
कुंभ- आज आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, जिससे आपको निराशा हो सकती है। परिवार में संपत्ति को लेकर भाइयों में कोई मनमुटाव होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपने पिताजी से राय अवश्य लें। आपके मन में शांति बनी रहेगी। आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी से बेवजह न उलझें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हे आसानी से मात दे सकेंगे।
मीन- आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने के योग बनते दिख रहे हैं। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उससे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। परिवार में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आप चुप रहें, तो ही बेहतर रहेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहन सावधानी से चलाने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है और कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है।
More Stories
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..
कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातक पाएंगे आज शुभ लाभ..