December 23, 2024

उत्तराखंड में बनेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी भवन..

उत्तराखंड में बनेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी भवन..

इन दो जिलों को मॉडल बनाने का लिया निर्णय..

 

 

उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने प्रदेश को नए आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए बजट दिया है। इसके साथ ही हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने के निर्णल लिया है। महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक प्रशांत आर्य का कहना हैं कि प्रदेश में चल रहे करीब 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल सात हजार ही अपने सरकारी भवनों पर चल रहे हैं। इसके साथ ही शेष किराये के भवनों में संचालित किये जा रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार सभी जगह आंगनबाड़ी भवन बनाने पर जोर दे रही है।

केंद्र सरकार ने किया बजट जारी..

इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष के दौरान 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों के लिए प्रति भवन 12 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इसमें से आठ लाख रूपए मनरेगा से खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि हरिद्वार ओर उधमसिंह नगर के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाया जाएगा। यहां पर पौष्टिक आहार के साथ ही स्वच्छ पेयजल, पढ़ाई और खेलकूद की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।