राष्ट्रीय खेल- वॉलेंटियर रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पहुंचा
उत्तराखंड: प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल विभाग वाॅलंटियरों का डाटाबेस तैयार कर रहा है। इसके लिए विभाग ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय खेलों के लिए वाॅलंटियरों के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बता दें जिन दो से ढाई हजार वाॅलंटियर का चयन होगा, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में उन्हें राष्ट्रीय खेलों का अलग से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। चयनित वाॅलंटियर को टीए/डीए भी दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद चयन प्रक्रिया शुरू होगी। आपको बता दें कि अब तक करीब 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राष्ट्रीय खेलों के लिए दो से ढाई हजार वाॅलंटियर की जरूरत है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बड़ी संख्या में छात्र और महिलाएं शामिल हैं।
National games के लिए तैयार किया जा रहा वाॅलंटियरों का डेटा बेस..
राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा का कहना हैं कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान सभी तरह की व्यवस्था करने में वाॅलंटियरों की अहम भूमिका होगी। हमारा प्रयास है कि इस दौरान वाॅलंटियरों का डाटाबेस तैयार किया जाए। इस क्रम में संबंधित व्यक्ति का पूरा ब्योरा हमारे पास उपलब्ध होना चाहिए। अमित सिन्हा ने कहा रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर व्यक्ति को हम बताएंगे कि एक वाॅलंटियर की भूमिका किस तरह की होती है। डाटाबेस तैयार होने के बाद भविष्य में जब भी बडे़ आयोजन के लिए वाॅलंटियर की जरूरत होगी, तो आसानी से वे उपलब्ध रहेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..
उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में मिला कांस्य, 19 मेडल के साथ उत्तराखंड 19वें स्थान पर..