जानिए महीने का अंतिम दिन कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए..
राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।
मेष- आप अपने आर्थिक मामलों में अच्छा धन कमा सकते हैं और आप अपने कुछ कार्य में जल्दबाजी दिखाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। कुछ कार्य में आपको तेजी दिखाना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपके गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आलस्य ना दिखाएं,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है।
वृष- आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप घर परिवार के किसी मामले को धैर्य से निपटाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वाणिज्यिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है तो उसमें आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी।
मिथुन- आज आपके लिए किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करें,नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप कुछ पुण्य कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी आज कोई मन मुताबिक इच्छा की पूर्ति होती दिख रही है।
कर्क- कार्यक्षेत्र में कुछ नीतयों को अपनाकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे,लेकिन आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। जिसमें वह सामंजस्य से काम लेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के सभी सदस्यों उसमें व्यस्त रहेंगे और किसी अपने परिजनों की सीख व सलाह से आगे चलेंगे और आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की उम्मीद बनती दिख रही है।
सिंह- आपको अपने करीबियों का पूरा सहयोग मिलेगा और साझेदारी में आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आज किसी के नेतृत्व में कार्य करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने व्यवसाय के कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं की सुध-बुध लेनी होगी नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है।
कन्या- नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी लापरवाहियों पर अंकुश लगाना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने बढ़ते हुए खर्चों के कारण आप एक बजट बनाकर चले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं,तो आज बिल्कुल ना लें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा और किसी सरकारी काम में निवेश करने से पहले उसके नीति व नियमों को पूरा जानें तभी उसमें धन लगाएं।
तुला- आप मनोरंजन के कार्यक्रम में भी पूरी रुचि दिखाएंगे और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता के अनुसार काम मिलने का आप पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कुछ मामलों को निपटाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर भरोसा करने से बचें,नहीं तो वह उसे तोड़ सकता है।
वृश्चिक- यदि आप किसी वाहन की खरीदारी करने जा रहे है तो आपकी इच्छा आज पूरी होगी और आपको अपने परिजनों से आज तालमेल बनाए रखना होगा। यदि आप किसी काम को करें,तो उसमें धैर्य व साहस बनाए रखें,तभी वह पूरा हो सकता है। आप अपनी बातों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। करियर को लेकर चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी।
धनु- जनकल्याण के कार्यों से आप अच्छा नाम कमाएंगे और आपको कोई एक अलग पहचान भी मिल सकती है,लेकिन आज आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा। यदि आपने उसे बनाए रखा,तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ सकता है और आप अपनी सामाजिक सोच से आज आगे बढ़ेंगे।
मकर- आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा और आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है,जिनसे आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आज आपके रक्त संबंधी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगी। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आज आपकी मुलाकात होगी और पारिवारिक योजनाओं को आप आगे बढ़ाएंगे और जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे,तो उनके लिए आज छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
कुंभ- आपकी कुछ अनोखी कोशिशे रंग लाएगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन मजबूत रहेगा और रचनात्मक और कला कौशल के कार्य में भी आज वृद्धि होगी। साझेदारी में आज आपको किसी काम को करना बेहतर रहेगा। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों की सुध लेंगे,तभी उन्हें समय रहते पूरा कर पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपनी आंखें व कान खोलकर काम करना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है।
मीन- यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो उससे आपको निजात मिलेगी,लेकिन यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आपको सक्रिय रहना होगा नहीं तो वह आपके लिए कोई समस्या लेकर आ सकता है। वर्क फ्रॉम होम में कार्यरत लोग आज पूरी मेहनत और लगन से काम करें,नहीं तो उनके अधिकारी उन पर बरस सकते हैं।
More Stories
तुला और वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा नवम पंचम योग का फायदा..
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..