September 19, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

वन दरोगा भर्ती का परिणाम जारी, 292 अभ्यर्थियों का हुआ चयन..

वन दरोगा भर्ती का परिणाम जारी, 292 अभ्यर्थियों का हुआ चयन..

 

 

 

उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन निरीक्षक भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग ने जिन 316 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी, उनमें 18 ओबीसी अभ्यर्थी थे, जिनके प्रमाणपत्र स्पष्ट नहीं पाए गए। साथ ही छह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत का कहना हैं कि वन दरोगा की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 जून को आयोजित की गई थी। कुल पदों में से 615 पदों पर शारीरिक मापजोख के लिए बुलाया गया था। 256 का अभिलेख सत्यापन 3 से 11 अगस्त और 7 से 8 अगस्त तक 359 की शारीरिक दक्षता परीक्षा करने के बाद के बाद अभिलेख सत्यापन पूरा किया गया।

सत्यापन में 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में कमियां पाई गईं, जिससे उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया। 292 चुने गए अभ्यर्थियों की चयन सूची वन विभाग को भेज दी गई है। करीब छह का सत्यापन डेंगू व अन्य कारणों से नहीं हो पाया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना हैं कि यह परिणाम हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आने वाले आदेश के अधीन होगा।