October 18, 2024

सोनप्रयाग से 2726 श्रद्धालुओं ने किया केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान..

सोनप्रयाग से 2726 श्रद्धालुओं ने किया केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान..

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा एक बार फिर से अपने चरम पर है। हालांकि कुछ दिन से खराब मौसम के चलते यात्रा की रफ्तार को धीमा कर दिया था, लेकिन आज शनिवार सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग से 2726 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। चारधाम यात्रा में मौसम बड़ी चुनौती बना हुआ है। सरकार की ओर से भी तीर्थयात्रियों से मौसम का अपटेड लेकर आने की ही अपील बार-बार की गई।

बहुत दिनों बाद मौसम खुला तो यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। इसी के साथ श्रद्धालु एक बार धाम पहुंचने लगे। हालांकि मौसम एक बार फिर करवट लेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वही मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय इलाकों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।