
आज लेगेसी प्लान पर लग सकती है मुहर, आठ शहरों में खुलेंगी 23 खेल अकादमियां..
उत्तराखंड: राज्य में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिसके लिए लेगेसी प्लान का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इन अकादमियों से 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खरीदे गए लगभग 100 करोड़ रुपये के खेल उपकरणों का सही उपयोग और देखरेख सुनिश्चित होगी। इस योजना के तहत राज्य के आठ शहरों में अलग-अलग 23 खेल अकादमियां खोली जाएंगी, जिससे प्रदेश में श्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके लिए सरकार करीब 33 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में लेगेसी प्लान के ड्राफ्ट को मंजूरी मिल सकती है। इस ड्राफ्ट की समीक्षा खेल मंत्री रेखा आर्या पहले ही कर चुकी हैं। योजना के तहत देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम व परेड ग्राउंड, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम समेत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां खोली जाएंगी। ये अकादमियां उन्हीं स्थानों पर स्थापित होंगी, जहां राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई थीं। इस पहल से इन शहरों में मौजूद खेल अवस्थापनाओं का दीर्घकालिक उपयोग सुनिश्चित होगा और राज्य से श्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी।
राज्य सरकार करेगी संचालित..
राज्य में स्थापित होने वाली 23 खेल अकादमियां पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाएंगी। संबंधित खेल की एसोसिएशन और फेडरेशन भी इनके संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अकादमियों में शूटिंग, स्वीमिंग, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, तीरंदाजी, मॉडर्न पैंथालॉन, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, हैंडबॉल समेत 23 खेलों को शामिल किया जाएगा। जिससे राज्य में खेलों को नई दिशा मिलेगी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..