January 24, 2025

आज इस राशि के जातक बिजनेस को लेकर रहें सतर्क..

आज इस राशि के जातक बिजनेस को लेकर रहें सतर्क..

 

 

राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।

मेष- कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर अधिकारियों की आंखों का तारा बन सकते हैं। आपको किसी नए निवेश को करने से बचना होगा,नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है।

वृष- सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। आज आपके तेज के सामने आपके शत्रु आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी संस्था का प्रमोशन कर सकते हैं।

मिथुन- आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। विद्यार्थियों को मेहनत के बाद ही परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। आप किसी को उधार दे,तो पूरी जांच पड़ताल करके दे,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आप अपने खान-पान पर ध्यान दें,नहीं तो आपको पेट से संबंधित समस्या हो सकती है।

 

कर्क- परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या समाप्त होगी और किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम दे सकते हैं,जिससे आपका और आपके कुल का दोनों का नाम रोशन होगा। परिवार में लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह- आज आप कुछ नए लोगों से संपर्क करेंगे,जिनसे आपको लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में परेशानियों से आपको निजात मिलती दिख रही है। आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और आपका कोई मित्र आपके ऊपर झूठा आरोप लगा सकता है,जिसमें आपको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी।

 

कन्या- कार्यक्षेत्र में आपकी किसी अधिकारी से कहासुनी या बहसबाजी हो सकती है। घर परिवार में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो आप उनका समाधान मिलजुलकर खोजने में सफल रहेंगे। आपको जीवनसाथी से बातचीत करते समय उनकी बातों को समझने का भी प्रयास करना होगा,तभी आप गृहस्थ जीवन में तालमेल बना पाएंगे।

तुला- आप किसी दूसरे से तुलना के चक्कर में अपने शौक बढ़ा सकते हैं,जो आपके लिए नुकसानदायक रहेंगे,जिससे आपका धन खर्च बढ़ सकता है,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्य से आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृश्चिक- आज आपको पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने का पूरी कोशिश करनी होगी। यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है,तो उसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले। आप अपने करीबी लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप अपने परिजनों के घर किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।

धनु- नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन विशेष सफलता दिलाने वाला रहेगा,उन्हें वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,लेकिन माताजी की सेहत आज नरम गरम रहेगी,जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे।

मकर- आप अपने कामकाज में अपना पूरा सहयोग देंगे,जिससे किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। परिवार में रिश्तों में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं।

कुंभ- भाग्य का साथ मिलने से आपके कुछ रुके हुए काम भी आज पूरे होंगे। आपको करियर में तरक्की पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। सफलता आपके कदम चूमेगी। आप मानसिक रूप से तो काफी सक्रिय रहेंगे,लेकिन कुछ छोटे-मोटे समस्याएं आपका पीछा पकड़े रहेंगी।

मीन- यदि आपको कोई रोग पहले से परेशान कर रहा था,तो वह उसमें आज सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आप समय से कार्य पूरे करके अपने अधिकारियों के दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी लोगों को आप की ओर आकर्षित करेगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे,तो आप उसका पूरा आनंद लेंगे।