उत्तराखंड में निकली असिस्टेंट टीचर के 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन..
उत्तराखंड: रोजगार कि तालाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका सामने आया है। UKSSSC ने 1,544 सहायक शिक्षक पदों के रिक्त स्थान भरने के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 22 मार्च से आवेदन कि प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। तथा आवेदन करने कि अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित किया गया है। आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए 16 अप्रैल – 18 अप्रैल कि तिथि तय कि गई है। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC कि आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती के लिए जुलाई 2024 में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क..
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा। अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से कम नहीं होनी चाहिए, वहीं, अधिकतम की बात करें तो ये 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई..
उम्मीदवार सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर जाकर वहां दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद फॉर्म जमा करें और एक प्रति डाउनलोड करें
अंत में भविष्य को देखते हुए एक प्रिंटआउट ले लें।
More Stories
द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद..
सीएम धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएँ..
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की छात्रवृत्ति के लिए उत्तराखंड की अदिति का चयन..