
15 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, धाम में दिनभर गूंजे जयकारे..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम एक बार फिर श्रद्धालुओं की आस्था से गूंज उठा है। इस साल यात्रा में अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ ने धाम की रौनक लौटा दी है। गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग तक दिनभर “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे। बुधवार को ही 5215 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। विशेष बात यह रही कि श्री बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा सभी भक्तों को मंदिर के गर्भगृह से ही दर्शन कराने की व्यवस्था की गई। धाम में दर्शन करने वालों में 3245 श्रद्धालु पुरुष, 1847 महिलाएं, 92 बच्चे और 31 विदेशी शिव भक्त मौजूद थे। साथ ही दर्शनार्थियों की कुल संख्या 503245 हो गई है।
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने कहा कि बीते एक सप्ताह से धाम में यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे आराध्य भगवान को बाल भोग अर्पित किया जाता है। भोग के बाद दोपहर 1 बजे से पुनः दर्शन का क्रम शुरू हो जाता है। अधिकारी ने कहा कि इस साल की केदारनाथ यात्रा अभी 40 दिन और जारी रहनी है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है।
More Stories
कर्मचारियों को बड़ी राहत, निगम-निकायों में 11% डीए बढ़ा, एक जनवरी से लागू होंगी नई दरें..
उत्तराखंड आपदा- पीएम मोदी आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण, देहरादून में होगी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक..
25-26 सितंबर को होगी राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा, शेड्यूल जारी..