इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य का सितारा..
राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।
मेष- सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपके अच्छे कामों से आप की वाहवाही होगी और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपका यदि अपने आस पड़ोस में रह रहे किसी परिजन से कोई लड़ाई झगड़ा हो, तो उसे भी मिल बैठ कर सुलझाना सफल रहेगा।
वृष- आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी भी योजना में जल्दबाजी में धन लगाने से बचना होगा। आप अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मागंलिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं।
मिथुन- कार्यक्षेत्र की अपनी कुछ जरूरी सूचनाओं को आसानी से पूरा करेंगे। संतान आपको आज कोई ऐसी खुशखबरी देगी, जिसके आपको उम्मीद भी नहीं थी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपसी वाद विवाद को बातचीत से समाप्त करेंगे। आपकी आज किसी नए मित्र से मुलाकात हो सकती है।
कर्क- आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने किसी परिवार के सदस्य से अपने मन की समस्याओं को भी साझा कर सकते हैं। आर्थिक उन्नति मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका कोई दूर रह रहा परिजन आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
सिंह- आप कार्यक्षेत्र में भी कुछ बदलाव करने की योजना बना सकते हैं। आपको शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। यदि आप किसी मकान, दुकान आदि के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं, तो वह भी आज अच्छे से फाइनल होगी। किसी नए व्यापार को शुरू करना आज आपके लिए खुशियां लेकर आएगा।
कन्या- आपको कुछ बेवजह से चिंताएं रहेंगी और जिसके कारण आप परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने मन को समझा ही लेंगे। वरिष्ठ सदस्यों को कार्यक्षेत्र में किसी साथी से वाद-विवाद में उलझने से बचना होगा। आपकी व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को गति देनी मिलेगी।
तुला- व्यक्तिगत जीवन में यदि कुछ समस्याएं आ रही है, तो उनको लेकर आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। आपको संतान के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेने से पहले परिवार के सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी। यदि आप नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो वह आपके लिए कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।
वृश्चिक- किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। बिजनेस में यदि आपने पहले किसी को उधार दिया था, तो वह आपको मिल सकता है, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी। आप आर्थिक निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर करें, तो बेहतर रहेगा।
धनु- व्यापारिक मामलों में कुछ अवरोध पैदा हो सकते हैं। साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में पार्टनर आज आपके साथ धोखा कर सकता है। ग्रहस्थ जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। आपके मन में आज उलझनों के कारण आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है।
मकर- बिजनेस कर रहे लोग कामकाज के सिलसिले में अपने किसी मित्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर मौज मस्ती करते नजर आएंगे। यदि आपने पहले कभी कोई प्रॉपर्टी से संबंधित निवेश किया था, तो वह आपको अच्छा लाभ दे सकता है।
कुंभ- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा, लेकिन आपको अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो उसमें डाक्टरी परामर्श अवश्य लें आपको कार्य क्षेत्र में किसी विरोध के कारण परेशानी होगी।
मीन- आप अपनी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आपके मन में बेचैनी बनी रहेगी। विद्यार्थियों का परिवारिक समस्याओं के कारण पढ़ाई से मन भटक सकता है। आर्थिक योजनाओं में आपको सोच समझकर निवेश करना होगा, नहीं तो कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से मिलने जाने का मौका मिल सकता है।
More Stories
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..
कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातक पाएंगे आज शुभ लाभ..