January 3, 2025

कुंभ राशि वालों की नौकरी की खोज होगी पूरी..

कुंभ राशि वालों की नौकरी की खोज होगी पूरी..

 

 

राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।

 

मेष- आज आपको अपने जीवनसाथी द्वारा कोई खास वस्तु प्राप्त हो सकती है,जिसकी अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा,नहीं तो आपको कोई पेट में गड़बड़ी आदि जैसी समस्या हो सकती है। घर परिवार में सभी आपकी बात का मान रखेंगे और कार्यक्षेत्र में भी आपके द्वारा दिए गए सुझाव लोगों को पसंद आएंगे। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएं

वृष- किसी राजनीतिक कार्य के पूरा होने से आपकी साख चारों ओर फैलेगी। व्यवसाय के कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आप उनसे अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ समय और परेशान होना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह ना दें,नहीं तो इसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा।

मिथुन- आपके लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी सूझबूझ से किसी बड़ी से बड़ी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल सकते हैं। यदि आप कहीं नए निवेश की योजना बना रहे हैं,तो बहुत ही सोच समझ कर बनाएं,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको अपने व्यवसाय में अचानक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

कर्क- शासन सत्ता का आप पूरा लाभ उठाएंगे। घर परिवार में आपको संतान की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालना होगा और आप किसी बड़े लक्ष्य के चक्कर में छोटे लक्ष्य के ऊपर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अनुकूल रहेगा और बिजनेस में भी तेजी आएगी। आपको अपने परिजनों से किसी समस्या को लेकर बातचीत करनी होगी,तभी आप उसका समाधान खोज पाएंगे। आपके प्रियजन आज आपसे किसी बात पर वाद विवाद में पड़ सकते हैं।

सिंह- यदि आपने किसी को धन उधार दिया,तो आपका वह धन फंस सकता है। घर परिवार में आप सबके सहयोग से आगे बढ़ेंगे और किसी नई गाड़ी को घर लेकर आ सकते हैं। आपके कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो आपको बाद में समस्या होगी। सामाजिक मामलों को बल मिलेगा और आप कुछ उपलब्धियां भी हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने जाने का मौका मिल सकता है।

कन्या- भाग्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आपके महत्वपूर्ण लक्ष्य सफल होंगे। संतान घर से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा सकती है। आपकी आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलती दिख रही है। आप सभी मामलों में एक्टिव रहेंगे,जिससे आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे,लेकिन आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।

तुला- आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहने वाला है और आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपका कोई छुपा हुआ राज है,तो वह लोगों के सामने आ सकता है,जो आपके लिए समस्या बनेगा। आप किसी की दी हुई सलाह पर ना चले,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में किसी कार्य को जल्दबाजी में कर कोई बड़ी गलती कर सकते हैं।

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने भाई-बहनों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे और आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाने की सोच सकते हैं,लेकिन उसमें आपको पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। आप मन से परेशान रहेंगे,लेकिन आप लोगों को दिखाएंगे नहीं। निजी जीवन में आप तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे और अपने साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

धनु- जनकल्याण से जुड़े कार्यों को करने के लिए दिन बेहतर रहेगा। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे,लेकिन आप उनसे सावधान रहें। कामकाज में आप अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएं व अपना काम किसी पर ना टालें। आप अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज और योग को अपनाकर अपने शरीर को चुस्त तंदुरुस्त बनाने में कामयाब रहेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें,नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा।

मकर- आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी बहुत ही सावधानी से करनी होगी। जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्या को लेकर आप परेशान रहेंगे,जिसके कारण आप उनके लिए किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को कर सकते हैं। आप घर परिवार में सबको साथ लेकर चलेंगे और किसी पिकनिक पर जाने की योजना भी बना सकते है,लेकिन आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें,नहीं तो आपको आज शरीर व हाथ पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।

कुंभ- कुछ पारिवारिक मामलों में आज आप सहायता दिखाएं व अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें,नहीं तो आपकी अनबन हो सकती है। आपको अपने अंदर अहंकार की भावना को नहीं लाना है व सकारात्मकता से सभी निर्णयों व सभी फैसलों को लेना होगा। आपके कुछ करीबी आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं,उनसे आप सावधान रहें। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।

मीन- व्यवसाय कर रहे लोग भी अपनी बात अपने अधिकारियों के सामने पूरी हिम्मत से रख पाएंगे,जिससे उनके काफी काम भी पूरे हो सकेंगे। जो लोग सरकारी संस्थाओं से जुड़े हैं,उन्हें आज कोई अच्छा पद मिल सकता है। आप किसी कानूनी मामले में जिम्मेदार व्यक्ति से सलाह मशवरा करें,तो ही बेहतर रहेगा,नहीं तो कोई आपको गलत राह दिखा सकता है।