ऊखीमठ- शुष्क मौसम के कारण हिमालय क्षेत्र की तलहटी के जंगल भी जलने लगे हैं। सोमवार को मद्महेश्वर घाटी के रांसी, गौंडार क्षेत्र के ऊपरी तरफ के जंगल में धुएं का गुबार उड़ता देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर रेंज अधिकारी धीर सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ कुल छह लोगों को मौके पर भेजा और आग बुझा दी गई। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अराजक तत्वों की ओर से जंगल में आग लगाई गई है। आजकल यह घटना बहुत हो रही है जिसको देखते हुवे वन विभाग की टीम ने गश्त लगाना अधिक कर दिया है

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..