
ऊखीमठ- शुष्क मौसम के कारण हिमालय क्षेत्र की तलहटी के जंगल भी जलने लगे हैं। सोमवार को मद्महेश्वर घाटी के रांसी, गौंडार क्षेत्र के ऊपरी तरफ के जंगल में धुएं का गुबार उड़ता देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर रेंज अधिकारी धीर सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ कुल छह लोगों को मौके पर भेजा और आग बुझा दी गई। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अराजक तत्वों की ओर से जंगल में आग लगाई गई है। आजकल यह घटना बहुत हो रही है जिसको देखते हुवे वन विभाग की टीम ने गश्त लगाना अधिक कर दिया है
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..