
कैंची धाम से पर्यटकों की धारण क्षमता सर्वे की शुरुआत, मनसा देवी व चंडी देवी में भी होगा आकलन..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ और हालिया हादसों को देखते हुए पर्यटन विभाग ने भीड़ प्रबंधन को लेकर सक्रिय कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में विभाग ने कैंची धाम से पर्यटकों की धारण क्षमता के आकलन का सर्वे शुरू कर दिया है। यह सर्वे सीएम पुष्कर सिंह धामी के उस निर्देश के बाद शुरू हुआ है, जिसमें उन्होंने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना के बाद प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर धारण क्षमता तय करने और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। पर्यटन विभाग की टीम कैंची धाम क्षेत्र में एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आंकड़े एकत्र कर रही है। विभागीय टीमें नियमित मॉनीटरिंग कर रही हैं, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार सुरक्षा व सुविधा प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। कैंची धाम के बाद यह सर्वे मनसा देवी, चंडी देवी, पूर्णागिरि मंदिर और पिरान कलियर जैसे प्रमुख स्थलों पर भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य भविष्य में किसी भी तरह की अव्यवस्था या दुर्घटना को रोकना है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित दर्शन का अनुभव देना है।
उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ और व्यवस्थागत चुनौतियों को देखते हुए पर्यटन विभाग ने बड़े स्तर पर भीड़ प्रबंधन की दिशा में पहल शुरू कर दी है। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की धारण क्षमता का सर्वे किया जाएगा, जिसकी शुरुआत नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैंची धाम से की गई है। सर्वे के तहत यह आकलन किया जा रहा है कि एक दिन में मंदिर में दर्शन के लिए कितने श्रद्धालु या पर्यटक आ रहे हैं और क्षेत्र में वाहनों की संख्या कितनी है। इसके साथ ही आसपास की अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति भी परखी जा रही है। पर्यटन सचिव ने कहा कि धारण क्षमता का आंकलन होने के बाद कैंची धाम में दर्शन के लिए पंजीकरण प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित और व्यवस्थित किया जा सके। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया जा रहा है।
More Stories
तीन दिन बाद बहाल हुआ रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, केदारनाथ यात्रियों ने ली राहत की सांस..
नवोदय विद्यालयों के भोजन में सुधार की तैयारी, निदेशालय तय करेगा मैन्यू..
गंगा संरक्षण पर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने पर जोर..