
एसडीआरएफ जवान त्रिलोक सिंह ने बढ़ाया मान, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बने उपविजेता..
उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। एसडीआरएफ के जवान त्रिलोक सिंह ने हरियाणा के मधुबन स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (60 किग्रा भार वर्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देशभर से विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कड़े प्रतिस्पर्धी माहौल में भी त्रिलोक सिंह ने अपने अनुशासन, फिटनेस और दृढ़ संकल्प के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता का खिताब हासिल किया।
त्रिलोक सिंह की इस उपलब्धि ने न केवल एसडीआरएफ का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे उत्तराखंड पुलिस बल को गर्वान्वित किया है। पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों ने उनके इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। हाल के वर्षों में उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लगातार विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। त्रिलोक सिंह की सफलता इस बात का प्रमाण है कि राज्य के जवान न केवल सुरक्षा और बचाव कार्यों में अग्रणी हैं, बल्कि खेल मैदान में भी अपनी मेहनत और लगन से नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..