
अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम धामी,कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज..
उत्त्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिसके बाद राजनितिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम के अचानक दिल्ली जाने के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। रविवार को सीएम धामी भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
सीएम के अचानक दिल्ली जाने के बाद यूसीसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दे कि सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के साथ ही समान नागरिक संहिता पर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि ये मुुलाकात यूसीसी के लिए अहम हो सकती है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के अचानक दिल्ली जाने के बाद से कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे को लेकर ऐलान हो सकता है।
More Stories
धामी मंत्रिमंडल में जल्द जुड़ेंगे नए चेहरे, हाईकमान की मंजूरी का इंतजार..
थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण..
स्यानाचट्टी आपदा का असर, सुरक्षा के लिए खाली कराया गया बालिका विद्यालय, छात्राएं अस्थायी ठिकानों पर..