February 23, 2025

मद्मेश्वर घाटी के रांसी, गौंडार गांव के ऊपरी जंगल में लगी आग।

Rudraprayag news

ऊखीमठ- शुष्क मौसम के कारण हिमालय क्षेत्र की तलहटी के जंगल भी जलने लगे हैं। सोमवार को मद्महेश्वर घाटी के रांसी, गौंडार क्षेत्र के ऊपरी तरफ के जंगल में धुएं का गुबार उड़ता देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर रेंज अधिकारी धीर सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ कुल छह लोगों को मौके पर भेजा और आग बुझा दी गई। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अराजक तत्वों की ओर से जंगल में आग लगाई गई है। आजकल यह घटना बहुत हो रही है जिसको देखते हुवे वन विभाग की टीम ने गश्त लगाना अधिक कर दिया है