
जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों की मौत की पुष्टि..
उत्तराखंड: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। विमान हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देने वाले हैं। रक्षामंत्री क्या बान देंगे, इस पर देशभर की निगाहें टिकी हैं।
पूरा देश इस वक्त जनरल बिपिन रावत और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है। बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।खबर है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। इसके बाद वो दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगलों में क्रैश कर गया।
More Stories
उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण पर सख्ती, विधानसभा से पारित हुआ धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक..
उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित..
859 सफाई कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, मृत संवर्ग समाप्त कर मिलेगा आश्रितों को नौकरी का लाभ..