October 18, 2024

पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा पुरसाड़ी जेल..

पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा पुरसाड़ी जेल..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। थाना गुप्तकाशी से संबंधित एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने विवेचकों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत के पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पर पंजीकृत अभियोग 43/22 धारा 406, 120 बी, 411 से संबंधित एक वांछित अभियुक्त इकराम उर्फ इकरामुद्दीन पुत्र अमीरउद्दीन निवासी ग्राम नेराणा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवास श्रीनगर मस्जिद के पास पौड़ी गढ़वाल को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के कब्जे से मुवलिक 1,34,260 व 6 शटरिंग प्लेट बरामद की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया है। वहीं गत 14 दिसम्बर 2022 को पंजीकृत इस अभियोग से संबंधित मुख्य अभियुक्त अंशु कुमार पुत्र रामविलास पासवान निवासी बेघड़ पो सलून थाना बरसाना हिमालय प्रदेश को पुलिस ने छः जनवरी को तथा कलीम पुत्र नहीर निवासी कमेला नियर कुरैशियन मस्जिद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवास श्रीनगर मस्जिद के पास पौड़ी गढ़वाल को 11 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय शैलानी, आरक्षी जयप्रकाश व सतवीर शर्मा शामिल है।