
उत्तराखंड सरकार आज सदन में पेश करेगी इतने करोड़ का बजट..
उत्तराखंड: भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट बुधवार को पेश होगा। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री आज करीब 79 हजार करोड़ का बजट पेश करेंगे। ये सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। विनियोग विधेयक 16 मार्च को बजट चर्चा के बाद पारित किया जाएगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। आपको बता दे कि भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट बुधवार यानी आज पेश होगा।
दो बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। बजट प्रस्ताव को पहले ही प्रदेश मंत्रिमंडल मंजूरी दे चुका है। बजट समावेशी होगा और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान होंगे।
संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया है। 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।
More Stories
बद्रीनाथ हेलीपैड पर थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर बाल-बाल बचा, DGCA ने सेवाएं की निलंबित..
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद, सरहद पर तनाव जारी..
सीएम धामी ने अफसरों संग बैठक कर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को लेकर दिए विशेष सतर्कता के निर्देश..