July 27, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

वाइब्रेंट विलेज से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाएगी प्रदेश सरकार..

वाइब्रेंट विलेज से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाएगी प्रदेश सरकार..

उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने वाईब्रेंट विलेज योजना के माध्यम से सीमा क्षेत्र के गांवों को जीवन्त करने के लिए इन गांवों से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने के लिए जिलाधिकारियों को चिन्हित वाइब्रेंट विलेज को वाईब्रेंट बनाने के लिए ऐसी योजनाओं को संचालित करने के निर्देश दिए जो व्यवहारिक हो।

मुख्य सचिव ने कहा वाईब्रेंट विलेज का हर गांव विशिष्ट है। सभी में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल योजनाओं की उचित व्यवस्था की जाए। क्षेत्र की क्षमताओं और सम्भावनाओं को तलाशते हुए योजनाएं तैयार की जाएं और इन्हें सतत बनाने के लिए प्रयास किए जाएं। मुख्य सचिव का कहना हैं कि वाईब्रेंट विलेज में नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को रहने के लिए अच्छी आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों को एक-दो महीने के लिए रोटेशन के आधार पर नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही वाईब्रेंट विलेज के लिए यूपीसीएल को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।