April 23, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

टनल के भीतर मिरर वाशिंग के दौरान वाहन की चपेट में आने से स्थानीय मजदूर की मौत..

टनल के भीतर मिरर वाशिंग के दौरान वाहन की चपेट में आने से स्थानीय मजदूर की मौत..

मजदूर की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ हाईवे पर काटा जमकर हंगामा..

चार घंटे बद्रीनाथ हाईवे पर जामकर लगाकर रूकवाया टनल का कार्य..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास पर बद्रीनाथ हाईवे के नीचे निर्माणाधीन ऋषिकेण-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर एक स्थानीय मजदूर की वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और रेल लाइन टनल का निर्माण कार्य कर रही मेघा कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग चार किमी दूर जवाड़ी बाईपास पर बद्रीनाथ हाईवे के ठीक नीचे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल का निर्माण कार्य चल रहा है। टनल का निर्माण कार्य मेघा नाम की कार्यदायी संस्था कर रही है। गुरूवार को भी टनल का कार्य जारी था। इस दौरान दोपहर के समय टनल के भीतर आवाजाही कर रहे एक भारी डंपर की चपेट में सुनील गोस्वामी नाम का स्थानीय व्यक्ति आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ बद्रीनाथ हाईवे पर जाम लगाकर जमकर बबाल काटा। इतना ही नहीं जनता ने रेल लाइन टनल के भीतर भी कार्य रूकवा दिया।

जनता ने हाईवे पर तीन से चार घंटे तक जाम लगाये रखा। जाम लगने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। प्रशासन से लेकर पुलिस की टीमे प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। आक्रोशित स्थानीयल लोगों का कहना था कि अब पीड़ित परिवार को कंपनी की ओर से उचित मुआवजा दिया जाना चाहिये। निकटवर्ती गांव नरकोटा के उप प्रधान कुलदीप जोशी एवं स्थानीय निवासी शैलेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मृतक सुनील गोस्वामी टनल के भीतर मिरर वाशिंग का कार्य कर रहा था।

इस दौरान सामने से वाहन आने पर वह फिसल गया और वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। मौके पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पहुंचे भरत सिंह चैधरी ने बताया कि प्रशासन से लेकर रेलवे लाइन का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के उच्च अधिकारियों से वार्ता हो गई है। मृतक के परिजनों को वार्ता करने के लिये कहा गया है और इस घटना की जांच भी कराई जायेगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करवाई जायेगी।