March 29, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो वर्ल्ड कप में ब्रोन्ज मेडल जीत रचा इतिहास..

पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो वर्ल्ड कप में ब्रोन्ज मेडल जीत रचा इतिहास..

 

देश-दुनिया  : पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पोलैंड के पोंजनान में चल रहे पैराकैनो वर्ल्ड कप के महिला वीएल2 200 मीटर में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। प्राची ने 1:04.71 सेकेंड के समय से ब्रोन्ज मेडल जीता।

 

वह कनाडा की सिल्वर मेडलिस्ट ब्रियाना हेनेसी (1:01.58s) और गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की सुजान सेपेल (1:01.54s) से पीछे रहीं।यह भारत का 26 मई से शुरू होकर रविवार को खत्म होने वाली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वहीं मनीष कौरव (केएल पुरुष 200 मीटर) और मंजीत सिंह (वीएल2 पुरुष 200 मीटर) ने अपनी स्पर्धाओं के फाइनल्स में प्रवेश किया है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है। जयदीप ने वीएल3 पुरुष 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वह इसके आगे नहीं बढ़ सके।