March 29, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

इन शहरों के लिए शुरू हो सकती है देहरादून से फ्लाइट..

इन शहरों के लिए शुरू हो सकती है देहरादून से फ्लाइट..

 

 

 

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल कर लिया तैयार है। इस समर शेड्यूल को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से एप्रुवल का इंतजार है। समर शेड्यूल लागू होते ही देहरादून एयरपोर्ट से कुछ नए शहर हवाई मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे। प्रतिवर्ष मार्च के अंत में एयरपोर्ट के लिए समर शेड्यूल लागू किया जाता है। जिसमें कुछ नए शहरों को फ्लाइट शुरू की जाती है। वहीं उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के लिए विभिन्न शहरों को प्रतिदिन उड़ान भर रही फ्लाइटों की संख्या को भी बढ़ाया जाता है।

विमानन कंपनी एलायंस एयर 27 मार्च को देहरादून और जम्मू के बीच अपनी उड़ानों का संचालन शुरू करने के लिए तैयार हो रही है। यह जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों ने शनिवार की हवाईअड्डा सलाहकार समिति की बैठक के दौरान पहले ही दे दी थी। इंडिगो एयर लाइंस धर्मशाला के लिए एक नई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। 26 अप्रैल से शुरू होकर इंडिगो कोलकाता के लिए अपनी बंद पड़ी फ्लाइट को फिर से शुरू करेगा। जिसके शुरू होने से देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो की कुल 14 फ्लाइट हो जाएंगी।

एयरपोर्ट पर वर्तमान में इंडिगो, गो एयरवेज, विस्तारा, एलायंस एयर आदि की कुल 24 उड़ानें संचालित की जाती हैं। समर सीजन के बाद फ्लाइटों की यह संख्या 30 के पार पहुंचने की संभावना है। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर इंडिगो के मैनेजर विपिन शर्मा का कहना हैं कि उनकी कंपनी प्रयागराज के लिए नियमित फ्लाइट संचालित कर रही है। जबकि कोलकाता की बंद पड़ी फ्लाइट 26 मार्च से फिर से शुरू हो जाएगी।

समर शेड्यूल में बदल जाएगा फ्लाइटों का समय..

देहरादून एयरपोर्ट परसमर शेड्यूल लागू होते ही जहां कुछ फ्लाइटें बढ़ जाएंगी। वहीं एयरपोर्ट पर पहले से संचालित फ्लाइटों के एराइवल और डिपार्चर टाइम में भी बदलाव आएगा। एयरपोर्ट पर संचालित सभी विमानन कंपनियों का विंटर और समर शेड्यूल अलग-अलग होता है। एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नवंबर से लेकर मार्च आखिर तक विंटर, और मार्च आखिर से लेकर नवंबर तक समर शेड्यूल को लागू किया जाता है।