March 29, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

आठ से दस मई के लिए आज से कर सकेंगे केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग..

आठ से दस मई के लिए आज से कर सकेंगे केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुधवार यानी आज आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगा। इसके तहत आठ, नौ व दस मई के लिए बुकिंग की जाएगी। यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर का कहना हैं कि आईआरसीटीसी की ओर से तीन मई को दोपहर 12 बजे पोर्टल पर बुकिंग शुरू की जाएगी। इसके तहत गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कराया जा सकता है। सी रविशंकर ने ये भी कहा है कि दिनभर में केदारनाथ हेली सेवा के जो टिकट रद्द होते हैं, उनके सापेक्ष उसी दिन टिकट बुकिंग की सुविधा भी आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

चारधाम यात्रा के लिएhttps://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।

केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।

केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।

 

ऐसे करें बुकिंग..

आपको बता दे कि बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर अप्लाई करें। इसके बाद आपको लॉग इन आईडी बनानी होगी। जिसके बाद बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक हो जाएगा।