कल सुबह घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम..
उत्तराखंड: कुछ ही घंटों के बाद स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है। कल 30 अप्रैल उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। आपको बता दें कि कल उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के दो लाख से अधिक छात्रों की किस्मत का फैसला होगा। इसके साथ ही कल ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट का कहना हैं कि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल 11:30 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10,354 छात्र शामिल हुए थे। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि UBSE द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसके बाद वेबसाइट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। यहां अपना रोल नंबर डालकर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
More Stories
सीएम धामी का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 53% हुआ महंगाई भत्ता..
रन फॉर यूनिटी में दौड़े सीएम पुष्कर सिंह धामी, लौह पुरुष पटेल को दी श्रद्धांजलि..
शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, न्याय विभाग ने दी मंजूरी..